सूरजपुर

हफ्ते भर में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 16 दिसंंबर। जनपद पंचायत प्रतापपुर के अंतर्गत कई सरकारी कर्मचारी, विशेष रूप से शिक्षक, बिना अनुमति के नेटवर्क मार्केटिंग और विभिन्न प्रकार के निजी व्यापारों में संलिप्त पाए गए हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला महासचिव चंद्रदीप कोरचो ने शासन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला महासचिव चंद्रदीप कोरचो ने कलेक्टर सूरजपुर के नाम से एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रतापपुर से इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।
ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया है कि सरकारी कर्मचारी, खासकर शिक्षक, नेटवर्क मार्केटिंग और अन्य व्यापारिक गतिविधियों में संलिप्त हो गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और शैक्षिक माहौल खराब हो रहा है।
चंद्रदीप कोरचो ने कहा कि यह पूरी घटना शासन और प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है, जिसके कारण सरकारी कर्मचारी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के अभिभावकों को भी इन व्यापारों में शामिल किया जा रहा है, जिससे उनका आर्थिक संकट बढ़ रहा है।
ज्ञापन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण संहिता, 1965 के तहत सरकारी कर्मचारियों को निजी व्यापार और नेटवर्क मार्केटिंग जैसे गतिविधियों में संलिप्त होने से स्पष्ट रूप से रोका गया है। विशेष रूप से, उपनियम 3 और धारा 16 के अंतर्गत, सरकारी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए इस तरह की व्यापारिक गतिविधियों से बचने का निर्देश दिया गया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन से इस पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि हाल ही में सूरजपुर जिले में एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य कंपनियाँ भी सक्रिय हैं, जो स्थानीय लोगों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करवा रही हैं।
ज्ञापन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष छोटलाल आयाम, चंद्रमिला आयाम, ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा धर्मपाल, जिला संगठन मंत्री चयन सिंह, कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामबरन कोरचो, और भारत कोराम ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की है।