सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 16 दिसंंबर। धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को इस मुद्दे को लेकर किसानों और आम जनों ने आदिम जाति सहकारी समिति गोविंदपुर का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया। जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
सभा को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 14 नवंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन धान खरीदी केन्द्रों में अव्यवस्था के कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कई केन्द्रों में बारदाने की कमी, टोकन की अव्यावहारिक व्यवस्था, और अल्प मात्रा में धान की खरीदी जैसी समस्याएँ सामने आ रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 50 प्रतिशत पुराने बारदाने समितियों में पहुंचे ही नहीं हैं, जिससे धान खरीदी बाधित हो रही है। पुराने बारदाने फटे हुए हैं, जिनमें धान भरना असंभव है। किसानों से कहा जा रहा है कि वे 50 प्रतिशत बारदानों की व्यवस्था खुद करें और उनका भुगतान बाद में किया जाएगा, लेकिन किसानों को उनका भुगतान नहीं मिल रहा।
किसानों को टोकन की तारीख से 7 से 10 दिन बाद धान बेचने के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौली गई धान में 1.5 से 2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है। साथ ही, सोसायटियों में धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी हो रही है और धान के बोरे जाम हो गए हैं।
जनपद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने 72 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन कई किसानों को महीनों बाद भी भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि सरकार 3100 रुपये की जगह 3217 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान करे, जैसा कि भाजपा ने अपने चुनावी वादे में कहा था।
इसके अलावा, बीज उत्पादक किसानों के धान को सोसायटियों में नहीं खरीदा जा रहा है और उन्हें धान सीधे मिलों तक भेजने का निर्देश दिया गया है, जिससे परिवहन लागत बढ़ रही है और भ्रष्टाचार की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इस कार्यक्रम में शक्कर कारख़ाना के पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष इम्तियाज जफर, नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, बलवीर यादव, मासूम इराकी, सुमित सोनी, अनुप गुप्ता, मोती यादव, जानसाय मराबी, विजय महबूब, पिंटु खान, गोरेलाल रामचंद्र सहित सैकड़ों किसान और आम लोग उपस्थित थे। शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही।