सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 15 दिसंंबर। क्षेत्र के एटक यूनियन के लगातार आंदोलन के बाद अन्त: केतकी भूमिगत खदान में कार्यरत लगभग 250 ठेका श्रमिकों को 24,26,162 रुपए बोनस राशि का भुगतान किया गया।
कोल इंडिया का द्वारा ठेका मजदूरों को भी सालाना बोनस 8.33 भुगतान करने का निर्णय लिया गया था, इस आदेश के आने के बाद से एटक यूनियन के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग के द्वारा बिश्रामपुर क्षेत्र में लगातार आंदोलन, धरना, प्रदर्शन किया जा रहा था।इसी तारतम्य में ठेका मजदूरों का 17, 18, 19 दिसंबर 2024 को तीन दिवसीय काम बंद, कोयला परिवहन बंद हड़ताल का आह्वान किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज केतकी खदान के 250 ठेका मजदूरों लगभग 25 लाख बोनस का भुगतान हुआ।
बोनस भुगतान से ठेका मजदूरों में हर्ष का माहौल है..क्षेत्रीय सचिव ने बताया कि गायत्री खदान के ठेका मजदूर का बोनस भुगतान लंबित है प्रबंधन के द्वारा जल्द ही इनका गायत्री खदान के ठेका मजदूरों को भी बोनस भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है।एटक यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बताया कि बिश्रामपुर क्षेत्र के साथ एसईसीएल के सभी क्षेत्रो में ठेका मजदूरों को सालाना बोनस दिलाने का आंदोलन किया जा रहा है कुछ क्षेत्रों में ठेका मजदूरों को बोनस भुगतान बोनस का भुगतान हुआ है, जब तक एससीसीएल के एक-एक ठेका श्रमिकों का बोनस भुगतान नहीं होता है तब तक एटक यूनियन निरंतर आंदोलन करता रहेगा। अजय विश्वकर्मा ने बिश्रामपुर क्षेत्र के एटक यूनियन के सभी पदाधिकारियो को क्रांतिकारी अभिवंदन देते हुए बताया कि सभी ठेका मजदूर एटक यूनियन के नेतृत्व में लामबंद है।
अब तक हुए काम वेतन भुगतान का एरियस भुगतान,हर महीने वेतन पर्ची,काम के दौरान चोट लगने पर छुट्टी के साथ मेडिकल की सुविधा, सुरक्षा सामग्री का नियमानुसार उपलब्धता सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार है।