सूरजपुर
.jpg)
सूरजपुर, 13 दिसंबर। बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू के नेतृत्व में बाल विवाह की कुरीति को जिले में जड़ से उखाड़ फेंकने को संकल्पित हैं।
जिला बाल संरक्षण इकाई ने बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के साथ मिलकर पूरे जिले में इस वर्ष 65 बाल विवाह रूकवाने में सफल रही। जायसवाल ने पूरे 65 बाल विवाह का फिर से सत्यापन कराया, जिसमें यह पाया गया की 12 बाल विवाह जिले में बाल विवाह रोकने के बावजूद कर दिए गए इन बाल विवाह की जानकारी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिया गया। जानकारी प्राप्त होते ही सभी संबंधित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार सभी बाल विवाह प्रतिशोध अधिकारियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी ने पत्र प्रेषित किया और संबंधित थाने में कार्यवाही कराकर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए है।