सूरजपुर

विधायक के हाथों बाल विवाह मुक्त प्रतापपुर व सूरजपुर अभियान का शुभारंभ
13-Dec-2024 9:04 PM
विधायक के हाथों बाल विवाह मुक्त प्रतापपुर व सूरजपुर अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 13 दिसंबर। बाल विवाह मुक्त अभियान का प्रतापपुर विधायक शकुन्तला पोर्ते ने शुभारंभ किया। प्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम गोविंदपुर में महिला एवं बाल विकास विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त सूरजपुर अभियान के अंतर्गत प्रतापपुर विकासखंड को बाल विवाह मुक्त बनाने का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतापपुर विधानसभा शकुंतला सिंह पोर्ते उपस्थित रहीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विधायक ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए कहा कि जैसे राजा राम मोहन राय ने सती प्रथा के खिलाफ समाज को जागरूक कर उसे समाप्त किया था वैसे ही हमें प्रतापपुर और सूरजपुर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाना होगा। सभी को अपने-अपने हिस्से के दायित्व का निर्वहन करना पड़ेगा। बाल विवाह से बालिका का सर्वांगीण विकास बाधित होता है हमें अपने क्षेत्र को बाल विवाह मुक्त बनाना है इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन के सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह स्कूल के बच्चों अधिकारियों कर्मचारियों और ग्रामवासियों को अपने गांव, समाज, ब्लॉक और जिले को बाल विवाह मुक्त करने की शपथ दिलाई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बाल विवाह की रोकथाम के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल ने बाल विवाह को एक अभिशाप और कानूनी अपराध बताते हुए इसके उन्मूलन के लिए प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित किया और पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समितियों से जुडऩे का आह्वान किया। साथ ही बच्चों के अधिकारों की रक्षा और बाल विवाह रोकने के लिए विवाह पंजीकरण के महत्व पर चर्चा की।


अन्य पोस्ट