सूरजपुर

क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति भटगांव एरिया की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 13 दिसंंबर। सूरजपुर जिला के भटगांव खदान क्षेत्र अंतर्गत भटगांव खान सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भटगांव खान प्रबंधक सी आर सिदार ने की।
बैठक में खान डीडी एमएस इलेक्ट्रिकल श्री अमृतराव, उप क्षेत्रीय प्रबंधक बी आर बिश्नोई, स्टॉप ऑफिसर अजय, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एन पिलाई, उप क्षेत्रीय अभियंता शोभित विनायक, कोलरी इंजिनियर वी के जैन व सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के साथ बैठक का शुरूआत किया गया।
बैठक में भटगांव क्षेत्र के खान सुरक्षा के ऊपर विशेष चर्चा की गई, सुरक्षा से संबंधित विषयों पर बात किया गया। डीएमएस के द्वारा सुरक्षित ढंग से कार्य करने के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, वह उनके द्वारा कहा गया की सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों को खदान के कार्यरत मजदूरों के सुरक्षा से संबंधित विषयों को ध्यान पर रखते हुए निरीक्षण करना चाहिए और इस संबंध पर प्रबंधन से भी चर्चा करनी चाहिए। एवं खदान में कार्यरत सभी मजदूरों को सुरक्षित ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस दौरान डीडी एमएस के द्वारा निरीक्षण के द्वारा पाई गई कमियों पर विशेष चर्चा कर उसके निदान करने प्रबंधक से अनुरोध किया गया, खान प्रबंधक कर सी आर सिदार ने कमियों का जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान डीडी एम एस इलेक्ट्रिकल एस राव व समिति के सदस्यों ने संतुष्टि जाहिर की। सुरक्षा समिति के बैठक के दौरान शिवप्रसाद, हरेंद्र सिंह, सचिन, अमरजीत, अभय देव, के के सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।