सूरजपुर

जेवर साफ करने के बहाने उड़ाई सोने की चेन, 2 बाइक सवार फरार
10-Dec-2024 10:15 PM
जेवर साफ करने के बहाने उड़ाई सोने की चेन, 2 बाइक सवार फरार

थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,10 दिसंंबर। थाना लखनपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने  जेवर साफ करने के बहाने सोने की चेन ले उड़े। पीडि़त ने लखनपुर थाना पहुंच घटना की शिकायत की है।

पुलिस के मुताबिक बाइक सवार दो युवक मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04 अनिल गुप्ता के घर पहुंचे। पीडि़त अनिल गुप्ता अपने भाई उमेश गुप्ता के साथ मजदूरों से धान भराई का काम करा रहे थे।

अचानक उनके पास बाइक सवार दो युवक पहुंचे, जहां बर्तन और जेवर साफ करने की बात कहने लगे। पीडि़त अनिल गुप्ता बाइक सवार दो युवकों के झांसे में आ गए। पीडि़त ने पहले चांदी की पायल साफ कराया और फिर सोने की चेन साफ करने के लिए उन्हें दे दी। सोने के चेन साफ करने के बहाने दोनों बदमाश 12 ग्राम सोने का चेन लेकर बाइक समेत फरार हो गए।

 पीडि़त और उनके भाई के द्वारा बाइक सवार बदमाशों का कुछ दूर तक उनके द्वारा पीछा भी किया गया, परंतु उनका कुछ पता नहीं चला। पीडि़त ने लखनपुर थाने पहुंच घटना की शिकायत की है। लखनपुर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।


अन्य पोस्ट