सूरजपुर

पीएम आवास मंजूर, जताई खुशी
10-Dec-2024 10:14 PM
पीएम आवास मंजूर, जताई खुशी

अब पक्का आवास होने का सपना होगा जल्द पूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,10 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना से लेागों के पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है। ग्राम बड़वार, जनपद पंचायत ओडग़ी की निवासी शीला  कुंवर पति रामभरोस बताती हैं कि वे मजदूरी करती हैं। अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे आज तक अपना पक्का मकान नहीं बना सकी हैं और पक्का मकान का सपना, सपना ही रह गया था।

उन्होंने  बताया कि बारिश के मौसम में ओडग़ी क्षेत्र में बेहद बारिश होती है जिसके कारण उनके घर में पानी भर जाता है। साथ ही बारिश में सब तरफ पानी, गंदगी होने से तरह तरह के जहरीले कीड़े मकोड़े के काटने का डर भी बना रहता है।

शीला बताती हैं कि अब प्रधानमंत्री आवास येाजना के तहत् उनको भी पक्का आवास स्वीकृत हो गया है। इसके साथ ही प्रथम किस्त की राशि 40 हजार रुपए भी सितम्बर 2024 में उनके खाते में आ गई है। आवास स्वीकृति के लिए श्रीमती शीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से धन्यवाद दिया।


अन्य पोस्ट