सूरजपुर

सूरजपुर, 6 दिसंबर। भारतीय थल सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा अप्रैल 2024 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी.ई.ई) का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई में उत्तीर्ण युवाओं के शारीरिक दक्षता एवं अन्य प्रक्रियाओं का आयोजन 4 से 12 दिसंबर तक जिला मुख्यालय रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सूरजपुर में युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्ष के लिए 10 एवं 11 दिसंबर की तिथि निर्धारित है।
सूरजपुर जिले के ऐसे अभ्यर्थी जो अप्रैल 2024 में आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, वे शारीरिक दक्षता परीक्षा रायगढ़ में शामिल होना चाहते है, उनके लिए जिला प्रशासन सूरजपुर से बस की निशुल्क व्यवस्था की गई है। जो उम्मीदवार बस में जाना चाहते हैं, वे व्हाट्सएप्प मो. नं. 8269722076 में अपना नाम एवं मोबाइल नंबर भेजे अथवा रोजगार कार्यालय सूरजपुर में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हंैै।