सूरजपुर

शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए
06-Dec-2024 10:13 PM
शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 6 दिसंबर। कलेक्टर सूरजपुर एस. जयवर्धन के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के डी पैकरा के मार्गदर्शन में मंगल भवन भैयाथान में जिला स्तरीय दिव्यांग जन शिविर एवं मेडिकल बोर्ड का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग जन को चिंहित कर परीक्षण करते हुये, दिव्यांगता प्रमाण / यूडीआईडी कार्ड बनाया गया। जिसमें विकराखण्ड भैयाथान के सूदूर गांव के ग्रामीण जन एवं विद्यालयों में अध्ययनरत  छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर कार्ड बनवाये।

इस दौरान कुल पंजीयन 165,  दिव्यांग प्रमाण पत्र 36 लोगों का बनाया गया एवं यूडीआईडी कार्ड के लिये दस्तावेज जमा किया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय की टीम के द्वारा शिविर में डॉ. रोहित पटेल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रियंक पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ एवं शा. चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा से नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा जांच किया गया।

समाज कल्याण विभाग सूरजपुर से लेखापाल सुरेश कु. गुप्ता एवं शिक्षा विभाग से जिला परियोजना सहायक समन्वयक  शोभ नाथ चौबे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुल साय मरावी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनश्याम सिंह एवं विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक अजेन्द्र नाथ दुबे, करारोपण अधिकारी हनुमान प्रसाद दुबे एवं जिले के सभी बीआरपी (समावेशी शिक्षा) विनोद यादव, रमाकांत नर्मदा, प्रमोद कु. टंडन, किशोर मुखर्जी इन्दूवती तिर्की, योगेश कुमार, कविता सिंह, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट