सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,5 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय सुबह 9.45 से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया है। यह आदेश 4 दिसंबर को जारी किया गया है, जबकि पहले 18 नवंबर को स्कूल समय सुबह 10 से 4 बजे तक तय किया गया था। इसके बाद शिक्षक संगठनों और पालकों ने समय में संशोधन की मांग की थी, और इसे 10.30 से 3.30 तक करने का सुझाव दिया था, जैसा कि अन्य जिलों में किया गया है।
अब, सूरजपुर का नया आदेश ठंड के प्रभाव को नजरअंदाज करता हुआ प्रतीत हो रहा है। ठंड के चलते क्षेत्रवासियों का कहना है कि सुबह बच्चों को स्कूल भेजना कठिन हो गया है, और इससे उनकी सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है।
वहीं, सरगुजा संभाग के अन्य जिलों जैसे कोरिया, अंबिकापुर और एमसीबी में स्कूल संचालन का समय 10.30 से 3.30 तक निर्धारित किया गया है, जो 31 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा।
क्षेत्रवासी और पालक प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल का समय 10.30 से 3.30 तक किया जाए।