सूरजपुर

दिव्यांग दिवस पर आरगाही में विधिक साक्षरता शिविर
05-Dec-2024 2:19 PM
दिव्यांग दिवस पर आरगाही में विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 5 दिसंंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के मार्गदर्शन में दिव्यांग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत आरगाही रामानुजगंज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज,अवधेश गुप्ता,पैनल अधिवक्ता,जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज,ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

लोकेश कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज द्वारा उपस्थित ग्रामवासी को संबोधित करते हुए कहा कि वल्र्ड डिसेबिलिटी डे की शुरुआत पूरे राष्ट्र द्वारा 3 दिसंबर 1992 को की गई थी, इसका उद्देश्य दिव्यागता से संबंधित मुद्दों पर वैश्विक स्तर पर ध्यान आकर्षित करना और दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों को तय करना है। 

इस दिन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को समान अवसर, समावेशी शिक्षा, और रोजगार जैसी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में समाज को प्रेरित करना है, साथ ही, दिव्यांगता को लेकर सामाजिक भेदभाव और असमानता को समाप्त करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। साथ ही सचिव द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, नालसा हेल्पलाइन 15100, राष्ट्रीय लोक अदालत, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, नवीन मोटरयान अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

अवधेश गुप्ता, पैनल अधिवक्ता, जेल लीगल एड क्लिनिक रामानुजगंज द्वारा समस्त ग्रामवासी को संबोधित करते हुए वल्र्ड डिसेबिलिटी डे 3 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, यह दिन समाज में समानता, समावेशिता और दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

 


अन्य पोस्ट