सूरजपुर

पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा
25-Nov-2024 8:53 PM
पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव तैयारियों की समीक्षा

सूरजपुर, 25 नवंबर। कलेक्टर जयवर्धन ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर,नरेंद्र पैकरा और जगन्नाथ वर्मा ,डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 इस अवसर पर कलेक्टर जयवर्धन ने मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति,मतदान केंद्र भवनों, रैंप, शौचालय सहित सभी सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मानव संसाधन प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्रियों के सम्बन्ध में तथा संवेदनशील/ असंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट