सूरजपुर

सूरजपुर, 15 नवंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे देशभर में एक बहुत बड़ा सामाजिक परिवर्तन आया है, कमजोर वर्ग और मिडिल क्लास के परिवारों को घर के स्वामित्व का लाभ देने के लिए यह योजना लाई गई थी, जिससे आज लाखों आर्थिक रूप से कमज़ोर पात्र हितग्राहियों के सर पर छत है और आज वो सभी अपने पक्के घर में निवास कर रहे हैं। यह वक्तव्य खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज तिलसिवां ऑडिटोरियम के एक दिवसीय आवास मेला जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही।
उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। हर गरीब का सपना होता है, कि उसका खुद का पक्का मकान हो। इस सपने को साकार करने का बीड़ा देश के प्रधानमंत्री ने उठाया। छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही 14 दिसंबर को पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास प्रदान करने हस्ताक्षर किया गया। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ शासन आगे भी आमजन के हित फैसला लेगी और छत्तीसगढ़ को विकास की सकरात्मक दिशा देगी।
कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि देश में 2016 से पक्का आवास बनाने की दिशा में काम हो रहा है। हमारी सरकार मोदी के एक-एक गारंटी को पूरा कर रही है।
सरकार का पूरा प्रयास है कि आवास योजना का लाभ लेने से कोई पात्र हितग्राही वंचित न हो। प्रधानमंत्री आवास योजना विष्व की सबसे बड़ी किफायती आवास योजनाओं में एक है जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्के मकान के रूप में आश्रय प्रदान कर रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर एस. जयवर्धन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत दिए जाने वाले राशि का सदुपयोग करते हुए आवास निर्माण कार्य को प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण कराएं।
कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी,परमेशवरी राजवाड़े, भीमसेन अग्रवाल,बाबूलाल अग्रवाल,राजेश महलवाला, शशि तिवारी,अजय गोयल,रामकृपाल साहू,राजाराम पांडे,अजय श्याम,अजय अग्रवाल,कपिल पांडे, राम विलास साहू,थलेशवर साहू, व अन्य जनप्रतिनिधि, सर्व जनपद पंचायत सीईओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।