सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 14 नवंबर। बाल दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरहरी में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया गया।
कुर्सी दौड़, बैलून दौड़, मटकी फोड़, चम्मच दौड़ व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
प्राचार्य निशा तिवारी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा-हमें नेहरू जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर देश के अच्छे नागरिक बनकर देश सेवा में तत्पर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अविनाश तिवारी ने कहा-बाल दिवस एक दिवस न होकर भारत के सभी बच्चों के लिए एक प्रेरणा है, आज हम अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को शत-शत नमन करते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य निशा तिवारी ,इंद्रावती लकड़ा,रूपांजलि कुजूर,नीलिमा लकड़ा,सुशीला कुजूर,अलेक्सीयूस कुजूर,जेफेरियूस कुजूर,सुशीला कुजूर,ललिता एक्का,मनीषा एक्का, सुनीता नेताम,अन्नपूर्णा सहित सभी शिक्षक का एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।