सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर/जरही,14 नवंबर। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत नगर पंचायत जरही में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल जरही में देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने जमकर भाग लिया, इस अवसर में बाल मेला का आयोजन हुआ।
प्रतापपुर विकासखंड के जरही में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए। यहां बच्चों के लिए मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के कई आयोजन किए गए। कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और अपने हुनर को भी दिखाया।
बढ़ाया बच्चों का उत्साह
एसईसीएल क्षेत्र भटगांव में संचालित समाजसेवी संस्था सुहानी महिला मंडल की अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ बाल मेला में बतौर अतिथि शामिल हुईं। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी और सभी स्टॉलों में घूम कर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान सुहानी महिला मंडल की अन्य सदस्य भी शामिल रहीं।
बच्चों का उत्साह बढ़ाने बड़ी संख्या में बच्चों के परिजन भी बाल मेला में शामिल हुए और बच्चों द्वारा लगाए गए बाल मेले से सामान खरीद कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान संस्था की प्राचार्य सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।