सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 11 नवम्बर। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने एवं इसके संबंध में जागरूकता की आवश्कता पर चर्चा की। इस बैठक में अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, डिप्टी कलेक्टर द्वय शिवानी जायसवाल एवं चांदनी कंवर, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यातायात विभाग एव पशु विभाग के अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में सडक़ दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी ब्लैक स्पॉट के संबंध में जानकारी ली गई एवं ब्लैक स्पॉट के सुधार के सभी संभव उपाय करने को कहा गया ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकता है। इस अवसर पर आमजनों द्वारा वाहन ज्यादा स्पीड में न चलाने, हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सडक़ों पर घूमने वाले सभी आवारा मवेशियों को त्वरित कार्रवाई कर हटाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने पर गंभीर अपराध के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से नाबालिग बच्चों को गाड़ी नहीं देने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही ऐसे बच्चे जो दुपहिया वाहन से स्कूल जाते हैं, इस संबंध में भी उचित कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं ।