सूरजपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान,11 नवंबर। जनपद पंचायत भैयाथान में सीईओ के तबादले व नए सीईओ के आने-जाने से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो गए हैं, साथ ही जनपद पंचायत की व्यवस्था भी चरमरा गई है।
आलम यह है कि वर्तमान में पदस्थ सीईओ बिना वित्तीय पावर के कुर्सी पर बैठे हैं, जिससे ग्राम पंचायतों के भुगतान को लेकर सरपंच सचिव काफी परेशान हैं व कार्यालयीन वित्तीय कार्य के लिए भी जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ का सहारा लेना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत भैयाथान में विगत तीन-चार माह से जनपद सीईओ के आने-जाने का सिलसिला जारी है। लगभग 3 माह पूर्व यहां पदस्थ जनपद सीईओ विनय गुप्ता को जिला पंचायत सूरजपुर में संलग्न करने के बाद उनके स्थान पर ओडग़ी जनपद के प्रभारी सीईओ नृपेंद्र सिंह को यहां का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, लेकिन यह भी एक माह से अधिक नहीं चला और सूरजपुर जनपद के करारोपण अधिकारी उपेंद्र तिवारी को भैयाथान जनपद सीईओ का प्रभार दिया गया है। लेकिन उनके पास वित्तीय प्रभार नहीं होने के कारण जनपद पंचायत के समस्त वित्तीय आहरण वितरण कार्य हेतु चेक में हस्ताक्षर के लिए 22 किलोमीटर दूर सूरजपुर जनपद सीईओ के पास जाना पड़ रहा है, इससे न केवल भुगतान में देरी हो रहा है बल्कि अतिरिक्त व्यय भी आने-जाने में हो रहा है। इससे ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव परेशान व खफा हैं।
अब तो दबी जुबान में सरपंच सचिव यह भी कह रहे हैं कि जनपद पंचायत में सीईओ की पदस्थापना हो जाती तो वित्तीय कार्य को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता, वहींआसानी से प्रशासनिक कार्य भी होते और क्षेत्र का सतत मूल्यांकन व निरीक्षण होते रहता।
भटगांव के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के लोग अपने चहेते को ऐसे पद पर बैठाए रखे हैं, उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। जबकि जिला पंचायत में कई सीईओ बैठाकर रखा गया है और भाजपा के चंद लोगों को फायदा पहुंचाने का प्रयास वर्तमान में किया जा रहा है।
जल्द सीईओ की व्यवस्था कर दी जाएगी
इस संबंध में कमलेश नंदिनी साहू, सीईओ जिला पंचायत सूरजपुर का कहना है कि जनपद में वित्तीय कार्य में हो रही परेशानियों के संबंध में कहा कि सूरजपुर जनपद के सीईओ को वित्तीय कार्य के निष्पादन हेतु जल्द भैयाथान में बैठने का निर्देश दिया जाएगा।