सूरजपुर

अम्बिकापुर,5 नवंबर। मंगलवार को संध्या सिंह की पुस्तक ‘चुनौती’ एवं ‘रिश्तों की मर्यादा’ का विमोचन मंत्री राम विचार नेताम व विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल, विधायक सीतापुर रामकुमार टोप्पो सहित कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रजनी रवि शंकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस गरिमामय आयोजन में सबसे पहले संध्या सिंह ने अपने दोनों पुस्तकों का सार उपस्थित लोगों के सामने रखा। उपस्थित अतिथियों ने पुस्तक का सार और समीक्षा सुनकर संध्या सिंह की सराहना की। अतिथियों ने कहा कि सही मायनों में यह पुस्तक लोगों के लिए प्रेरणास्रोत होगी।
जीवन ज्योति हॉस्पिटल के कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में भारी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद थे। अतिथियों के आगमन से पहले कई रचनाकारों ने अपनी रचनाओं को सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान डॉक्टर जेके सिंह,पूर्व पार्षद विजय सोनी,त्रिलोक कपूर कुशवाहा, द्वितेंद्र मिश्रा,मंजूषा भगत,वरिष्ठ साहित्यकार बबन पांडे,सुदामा मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।