सूरजपुर

प्रतापपुर से चन्दौरा तक सडक़ निर्माण में अनियमितता का आरोप
04-Nov-2024 9:33 PM
प्रतापपुर से चन्दौरा तक सडक़ निर्माण में अनियमितता का आरोप

गोंगपा 8 को करेगी चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 4 नवंबर। प्रतापपुर से चंदौरा तक बन रही 13 करोड़ की लागत से सडक़ निर्माण में भारी अनियमितता के विरोध गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 8 नवंबर को चन्दौरा हाईवे बनारस मार्ग पर चक्काजाम करने की घोषणा की है। गोंडवाना पार्टी ने आरोप लगाते हुए बताया कि चन्दौरा से प्रतापपुर निर्माणाधीन सडक़ के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग और कार्ययोजना के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।

पार्टी के नेताओं ने 25 अक्टूबर को ग्राम पंचायत भेडिय़ा में इस मुद्दे को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा था। ज्ञापन में ठेकेदार पर सडक़ निर्माण में अनियमितता और मटेरियल डालने के बाद उचित कॉम्पेक्शन न करने का आरोप लगाया गया है, तथा सही ढंग से बेस नहीं बनने पर गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है।

सडक़ निर्माण में पानी का छिडक़ाव और डायवर्सन मार्ग की सुविधा न होने से आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, कार्ययोजना से संबंधित सूचना के लिए साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि ठेकेदार और संबंधित विभाग इस मामले में सुधार नहीं करते हैं, तो आगामी 8 नवंबर को चक्काजाम किया जाएगा। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जयनाथ सिंह केराम, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोग इस आंदोलन में भाग लेंगे। पार्टी ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है ताकि जनता को होने वाली समस्याओं का निवारण हो सके।


अन्य पोस्ट