सूरजपुर

छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़,कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल-चंद्रदीप कोर्चों
16-Oct-2024 10:45 PM
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़,कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल-चंद्रदीप कोर्चों

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता-

सूरजपुर, 16 अक्टूबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सूरजपुर जिला महासचिव चंद्रदीप कोर्चो ने हाल ही में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की जघन्य हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सरकार के प्रति लोगों का विश्वास टूट चुका है।

कोर्चो ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दस महीने के शासन में अपराधों में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने हाल के कई हत्याकांडों का उल्लेख करते हुए कहा कि चाहे बलौदाबाजार, कवर्धा या सीतापुर की घटनाएं हों, या फिर सूरजपुर की घटना, सभी से यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को गंभीरता से नहीं ले रही है।

उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक पुलिसकर्मी का परिवार सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? बढ़ते अपराध से लोग दहशत में हैं और छत्तीसगढ़ अब गुंडा और बदमाशों का गढ़ बन गया है।

कोर्चो ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि बढ़ते अपराधों पर कठोर कार्रवाई की जाए और बेखौफ अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए।


अन्य पोस्ट