सूरजपुर

सुरेशन स्वाई को खेल रत्न
30-Aug-2024 10:14 PM
सुरेशन स्वाई को खेल रत्न

बिश्रामपुर, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ सूरजपुर एवं बैडमिंटन क्लब विश्रामपुर के द्वारा सुरेशन स्वाई ( बुन्नु) को उनके उत्कृष्ट खेल क्रिकेट में बहुमूल्य विशेष योगदान देने के लिए   खेल रत्न  की उपाधि से सम्मानित किया गया। सुरेशन स्वाई जिला क्रिकेट संघ सूरजपुर में सचिव पद पर एवं पिछले 8 वर्षों से एसईसीएल क्रिकेट टीम में कोच के रूप मे कार्य कर रहे हैं। खेल रत्न मिलने से विश्रामपुर के खेल प्रेमी एवं क्रिकेट खिलाडिय़ों ने बैडमिंटन संघ का आभार एवं खुशी जताई है।


अन्य पोस्ट