सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 22 अगस्त। क्षेत्र से लगे हुए गांव करंजवार में दोपहर को सडक़ पार कर हाथी पहुंचा। प्रतापपुर से लगे हुए प्रतापपुर अंबिकापुर बनारस मार्ग के सडक़ पर दो हाथी दिन के 2 बजे से उत्पात मचाया, जिसकी वजह से लोगों का आवागमन में भय बना रहा।
वहीं वन विभाग की टीम हाथी को भगाने का निरंतर प्रयास कर रही है। हाथी कभी सडक़ के इस ओर तो कभी उस ओर भागमभाग कर रहा है। जिसको वन विभाग की टीम हाथी दल को रोक रहा है, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके। खबर लिखे जाने तक वन विभाग का टीम लगातार मुनादी के माध्यम से लोगों को सतर्क क र रही है।
ज्ञात हो कि इसी गांव में हाथियों ने कुछ वर्ष पहले एक पत्रकार के कैमरामैन सहित कई लोगों को मौत के घाट उतारा है।
प्रतापपुर से महज 2 किलोमीटर दूरी पर लगा हुआ ग्राम पंचायत करंजवार गांव है, जहां लोग भी हाथी को देखने उमड़ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक हाथी सडक़ किनारे धान के फसल में देखा गया है। बताया जा रहा है कि मौके पर मोटरसाइकिल सवार लोगों को हाथी ने जमकर दौड़ाया।
हाथी जंगल से अचानक निकला और मोटरसाइकिल वाहन साइकिल सवार लोगों को दौडऩे लगा, तब इसकी जानकारी आग की तरह गांव में फैली। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर घेराबंदी कर लोगों को सुरक्षित कर रही है। शाम को खबर लिखे जाने तक हाथी सडक़ किनारे डटा हुआ है ।


