सूरजपुर
एसडीआरएफ ने मशक्कत के बाद निकाला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 19 अगस्त। खुखड़ी उठाने जाने के दौरान नदी पार नहीं कर पाने के कारण 45 वर्षीय कोडाकू की नदी में डूबने से मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को नदी से काफी मशक्कत के बाद बरामद किया।
घटना शनिवार की है। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी निवासी बुद्ध साय कोडाकू गांव के अन्य चार लोग बबन, विनोद, शिवबरन, रामसाय महानदी पारकर खुखड़ी उठाने गए थे। चारों व्यक्ति महानदी में पार हो गए, परंतु बुद्ध साय नदी को पार नहीं कर सका और महानदी में तेज बहाव में बह गया।
बुद्ध साय को तैरना नहीं आता था, जिससे महान नदी में ही डूबकर बह गया। सूचना पर थाना राजपुर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के तहत मर्ग कायम कर एवं गुम इंसान कायम कर जांच की जा रही थी।
नदी में बह जाने एवं पता नहीं चलने पर बलरामपुर के आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ से संपर्क किया गया। एसडीआरएफ की टीम महान नदी में काफी मशक्कत के पश्चात ग्रामीण के शव को बरामद किया। पुलिस ने शव का पीएम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया और आगे कार्रवाई की जा रही है।


