सूरजपुर

मतांतरण का दबाव, एक गिरफ्तार
12-Aug-2024 11:00 PM
मतांतरण का दबाव, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,12 अगस्त। मतांतरण का दबाव देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला राजपुर थाने के ग्राम लड़ुआ नवापारा का है।

प्रार्थिया मती गोड लडुबा नवापारा ने थाना राजपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके गांव में 3-4 वर्ष पूर्व से पास्टर रंजीत निवासी झिंगाडाड करणी जमीन खरीद कर घर बनाकर रहता है। उसके द्वारा गांव में लगातार एक धर्म का प्रचार किया जा रहा है तथा कई प्रकार का प्रलोभन देकर मतांतरण का दबाव बनाया जा रहा है। गांव के कई लोग उसकी बातों में आ गये और उसके घर में प्रार्थना करने के लिये हर सप्ताह रविवार को जाते हैं। जब गांव के लोगों के द्वारा उसको समझाने का प्रयास किया गया तो यह लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाता है।  प्रार्थिया के पति भी पास्टर रंजीत बड़ा के बातों में आ गये और लगभग साल डेढ़ साल से उसके पर आना-जाना करते हैं। गांव के कई लोगों के द्वारा उसे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं मानते।

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था और आरोपी रंजीत बड़ा घटना समय से ही फरार चल रहा था। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में थाना राज्पुर से टीम गठित कर आरोपी रंजीत बड़ा के घरपकड़ हेतु लगाया गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत बड़ा को पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी रंजीत बड़ा के विरुद्ध धारा 299 बीएनएस एवं छ.ग. धर्म स्वातंत्रय अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर दिनांक 11.08. 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट