सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अगस्त। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्लाह के संरक्षण में महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के डायरेक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव के सौजन्य सेएनसीसी कैडेट्स को एयरपोर्ट की सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। साथ ही डेमो देकर बताया गया कि एयरपोर्ट में कोई भी सुरक्षा एजेंसी किस प्रकार से कार्य करती है।
कैडेट्स को एयरपोर्ट की टीम द्वारा सुरक्षा से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण और अतिआवश्यक उपकरणों की जानकारी प्रदान की गई, तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स को एयरपोर्ट का भ्रमण करवाया गया जिसमें कैडेट्स को एयरपोर्ट में आगमन से लेकर प्रस्थान तक की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कैडेट्स को एयरपोर्ट में सिक्योरिटी सर्विसेज में जुडऩे के लिए विभिन्न परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एयरपोर्ट के सिक्योरिटी मैनेजर शेख जहीर ने कैडेट्स को वर्तमान में इंटरनेट के द्वारा ठगी होने से अपने आपको कैसे बचाएं, इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही भविष्य में भी हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी प्रदान किया।
सिक्योरिटी टीम के सदस्यों ने डॉग स्क्वायड के माध्यम से प्रदर्शन किया कि यदि कोई संदेहास्पद स्थिति आती है तो किस प्रकार प्रशिक्षित डॉग के द्वारा उसकी पहचान की जाती है और किस प्रकार तुरंत कार्यवाही करके स्थिति पर नियंत्रण पाया जाता है।
इस अवसर पर एयरपोर्ट अंबिकापुर के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर चंद्रकांत प्रधान सहायक एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वीरसिंह कुर्जाम सीएएसओ जयराम चेरमाको और उनकी टीम उपस्थित थी।


