सूरजपुर
लखनपुर, 10 अगस्त। लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग के 14 पदों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका नियुक्ति में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है।
आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की पात्र अभ्यर्थी के जाति और गरीबी रेखा प्रमाण पत्र गायब कर अपात्र कर दिया गया।
अभ्यर्थी अंजली सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका नियुक्ति में गड़बड़ी कर दस्तवेजों को गायब कर अपात्र करने का आरोप लगाया गया है।
अंजली सिंह लोसगी ने बताया कि जमझोर मिनी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए फार्म लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा किया गया था। फार्म के साथ में 12वीं, दसवीं मार्कशीट, आधार कार्ड, गरीबी रेखा राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जमा किया गया था।
आरोप लगाया किमहिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलीभगत कर जाति प्रमाण पत्र और गरीबी रेखा राशन कार्ड को आवेदन से गायब कर दिया तथा जाति प्रमाण पत्र के 10 अंक गरीबी रेखा राशन कार्ड के 6 अंक नहीं दीया गया। और पात्र को अपात्र कर दिया गया।
गौरतलब है कि लोसगी जामझोर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु 21 आवेदन जमा हुए थे। आवेदन की छंटनी के बाद प्रायवाधिक मूल्यांकन सूची प्रविष्टि 4 को जारी करने तथा चस्पा करने के दौरान में अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं थे।


