सूरजपुर

पार्वती इंस्टीट्यूट में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
02-Aug-2024 7:57 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,2 अगस्त। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली. जिला सूरजपुर में सत्र-2024-25 में शुक्रवार को महाविद्यालय में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम के अंतर्गत अभ्यास शिक्षण हेतु चिन्हित किये गये विद्यालयों के प्राचार्यों व उनके प्रतिनिधियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षार्थियों के शाला अवलोकन व शाला अभ्यास कार्यक्रम संबंधित विभिन्न उद्देश्यों एवं योजनाओं को विस्तार से बताया गया एवं उनके सुझाव सहयोग की बात कही गई।

विद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु सुझाव दिये गये, साथ ही बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा पार्वती पब्लिक स्कूल के बच्चों को विधिक साक्षरता के अंतर्गत गुड् टच एवं बेड टच को एक लघुनाटीका के द्वारा समाज में बच्चों पर हो रहे अपराध के विषय को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया तथा बच्चों को गुड टच एवं बेड टच के विषय में विस्तार से बताया गया, ताकि बच्चे इस तरह की गतिविधियों से अवगत हो सकें और अपने साथ हो रहे गलत व्यवहार से बच सकें। साथ ही शिक्षाकों के द्वारा भी इस विषय में स्कूली छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी।

 कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा विद्यालय के सभी सहा, प्राध्यापक, शिक्षक, बी.एड. प्रशिक्षार्थी एवं स्कूली छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट