सूरजपुर

पार्वती इंस्टीट्यूट में उन्मुखीकरण कार्यक्रम
28-Jul-2024 2:05 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट में उन्मुखीकरण कार्यक्रम

सूरजपुर, 28 जुलाई। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय,मदनपुर,सिलफिली द्वारा शनिवार को विभिन्न संबंधित विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्राचार्यों के प्रतिनिधियों के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एड. प्रशिक्षार्थियों के शाला अवलोकन एवं शाला अभ्यास कार्यक्रम संबंधित के द्वारा संचालित द्विवर्षीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम के विभिन्न उद्देश्यों एवं योजनाओं को विस्तार से बताया गया और शाला अभ्यास एवं शाला अवलोकन कार्यक्रम को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुझावों को आमंत्रित किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आये प्राचार्य एवं प्रभारी प्राचार्यों द्वारा कई सुझाव प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी एवं सभी सहा. प्राध्यापक जयमाला सिंह, संतोष कु. रानाडे, अरूण कु. दुबे, किरण सिंह, अपराजिता कैवर्त्य, प्रियांशु यादव एवं निशा गुप्ता उपस्थित रहे और सभी मिलकर आपसी सहयोग भाव से कार्य करने की भावना पर बल देते हुए संकल्पित हुए। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट