सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 23 जुलाई। सूरजपुर से एक बार फिर प्रशासनिक दावों की पोल खोलती तस्वीर निकल कर सामने आई है, जहां लोग खाट पर मरीज को ढोहते हुए नजऱ आ रहे हंै।
दरअसल, प्रतापपुर के बोंगा गांव में सडक़ और पुलिया के अभाव में मरीज तक एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाई। लोगों ने चारपाई पर मरीज को लेकर पैदल नदी पार कर एम्बुलेंस तक लाया।
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चार लोग मरीज को कंधे पर उठाकर नदी पार कर रहे हैं। बहरहाल, सूरजपुर में ऐसी तस्वीर ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रही सुगम स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी है ।
वहीं इस मामले पर प्रतापपुर के जनपद अध्यक्ष जगत आयाम ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देख सकते हैं किस तरह से डबल इंजन सरकार में सांय-सांय विकास दिख रहा है, किस तरह से मरीज को खाट पर इलाज के लिए ले जाना पड़ रहा है।


