सूरजपुर

सरकार गठन और शपथ लेने की खुशी में भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली
10-Jun-2024 9:18 PM
सरकार गठन और शपथ लेने की खुशी में भाजपाइयों ने निकाली बाइक रैली

मिठाई खिलाकर दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जरही, 10 जून। रविवार को केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर भाजपाईयों ने  जगह-जगह जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा मंडल जरही के नगरीय क्षेत्र में विशाल बाइक रैली निकाल कर खुशियां मनाई।

रविवार की शाम जरही चौराहे पर बड़ी संख्या में भाजपाई इक_ा हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाजी की। साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

भाजपा मंडल जरही के नेताओं के नेतृत्व में विशाल रैली निकालकर नगर में भ्रमण कर एक दूसरे को बधाई देते हुए सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। इस दौरान भाजपाई पार्टी का झंडा लहरा रहे थे और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगा रहे थे।

इस अवसर में भाजपा मंडल जरही के महामंत्री अशोक गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, पुरन राजवाड़े, दीपक मिश्रा, प्रवीण सिंह, हिमांशु सिंह, राकेश शुक्ला, कृपा प्रजापति, लालसाय सिंह, देवाराम, शिवराम सिंह, चिंतावन राजवाड़े, शशि रंजन सिंह, संजीत पाल, विजय पांडे, महातम तिवारी, अलमसार, मुकेश सिंह, धनंजय सिंह, गुड्डू सिंह, विक्की तिवारी, विवेक सिंह, धनेश्वर राजवाड़े, हीरालाल गोयल, विजय पांडे, रामाश्रय सिंह, प्रीतम सिंह, चींतावन राजवाड़े, संजय भगत, धनजय सिंह, कमल सक्सेना, सुरेश साहू सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट