सूरजपुर
उदयपुर, 8 जून। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलका विकासखंड उदयपुर में जिला कार्यालय समग्र शिक्षा ( माध्यमिक) अनुसार पर्यावरण के लिए जीवन शैली के अन्तर्गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें यूथ एवं इको क्लब तथा एनएसएस के विद्यार्थी तथा एसएमडीसी सदस्य भरत लाल गुप्ता, पतंजलि आरोग्य केंद्र के संचालक रविन्द्र सिंह,एनएसएस प्रभारी ऋषि कुमार पाण्डेय, तुलेश्वरी सिंह शामिल हुए।
विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय में तीन पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था की गई, तत्पश्चात यूथ एवं इको क्लब के विद्यार्थी तथा शिक्षक शिक्षिका, एमडीसी सदस्य एवं विद्यालय के प्राचार्य द्वारा वन विभाग द्वारा संचालित नर्सरी उदयपुर का भ्रमण किया गया, जहां विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सी बी सिंह (सी एफ ओ) के मुख्य आतिथ्य तथा दिनेश तिवारी (बीएफओ), भरत लाल गुप्ता, रविन्द्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं विद्यालय के प्राचार्य बीबी राम की अध्यक्षता में किया गया।
छात्र छात्राओं द्वारा द्वारा पर्यावरण गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा सूरज कुमार कक्षा बारहवीं एवं अंजलि मेहता पूर्व एनएसएस स्वयंसेवक ने वृक्षारोपण के महत्व पर अपने-अपने विचार रखे।
विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में ऋषि कुमार पाण्डेय, भरत लाल गुप्ता, सी बी सिंह, दिनेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करने और पौधों की सुरक्षा करने, प्रत्येक वर्ष बढ़ रहे तापमान विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा हरे भरे वृक्षों को नहीं काटने व छात्र छात्राओं को अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया।
श्री सिंह तथा श्री तिवारी ने मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की जानकारी दी, जिसके अंतर्गत अपनी निजी जमीन पर वृक्षारोपण करने हेतु वन विभाग द्वारा निशुल्क पौधे तथा आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। इस योजना का उपयोग करके हम अपने देश को हरा भरा बना सकते हैं।
कार्यक्रम में बी राम प्राचार्य द्वारा अपने विद्यालय में 50 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा करने, एवं शिक्षक पालक बैठक में वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करने की बात की एवं वन विभाग के अधिकारीयों से आवश्यक पौधे प्रदान करने का निवेदन किया, जिसे वन विभाग द्वारा सहर्ष स्वीकार कर आवश्यक पौधे प्रदान करने की सहमति दी गई तथा प्राचार्य द्वारा उपस्थिति सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में वन विभाग द्वारा सफेद चंदन के 10, जामुन 2, मुनगा 3 पौधे प्रदान किए गये तथा उपस्थित अतिथियों एवं छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा करेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता हेतु भ्रमण की वापसी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक उदयपुर के प्रभारी प्राचार्य तथा उपस्थित शिक्षकों को एक सफेद चंदन का पौधा भेंट कर उसे लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने का निवेदन करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को रामगढ़ के पास नवनिर्मित श्री रामवनपथगमन पर्यटन परिपथ स्थल का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में भरत लाल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन यूथ एवं इको क्लब के नोडल व्याख्याता आशीष एक्का द्वारा किया गया।


