सूरजपुर

वन विभाग के प्लांटेशन में लगी आग
08-Jun-2024 4:34 PM
वन विभाग के प्लांटेशन में लगी आग

प्रतापपुर,8 जून। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत पी 17 के जंगल ग्राम पंचायत केवरा में आग लगा दी गई। जिससे पूर्व में बरसात के दिनों लगाया गया प्लांटेशन जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों की माने तो वन विभाग के द्वारा हजारों पेड़ों का प्लांटेशन किया गया था। बताया जाता है कि भारी मात्रा में पौधा लगाए गए थे, जिसमें कई अन्य प्रकार के भी पौधे पनप गए थे, उसके बावजूद अचानक से आग लगना समझ से परे हैं, जिसमें कई प्रकार के पौधे जड़ी-बूटी वाले भी थे।

इस विषय में वन विभाग के एसडीओ आशुतोष भगत ने कहा कि उक्त स्थान पर तत्काल मैं स्वयं जाऊंगा वन अमला के साथ और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। हजारों छोटे पौधे प्लांटेशन का जल जाना एवं उचित देखरेख नहीं करने पर तत्काल सख्त कार्रवाई हेतु जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट