सूरजपुर

शासकीय स्कूल में चल रहे उप तहसील कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग
06-Jun-2024 9:10 PM
शासकीय स्कूल में चल रहे उप तहसील कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 6 जून।
प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम डांडक़रवां में स्थित शासकीय स्कूल में संचालित उप तहसील कार्यालय को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

अभाविप जिला संयोजक अंकुर पटेल ने इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम डांडक़रवां स्थित शासकीय स्कूल में संचालित हो रहे उपतहसील कार्यालय से आये दिन विद्यार्थियों को आये दिन नये-नये समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तहसील के काम से आये लोग संचालित कक्षाओं में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है।

इसके अतिरिक्त उपतहसील के लिये निर्धारित शौचालय न होने पर तहसील के अधिकारी-कर्मचारी स्कूल के ही शौचालयों का उपयोग करते हैं, जिससे विद्यार्थी परेशान रहते हैं, वहीं विद्यालय भवन में कक्षाओं की कमी तथा उपतहसील संचालन की वजह से कई बार बच्चों को बरामदे में तो कई बार पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

अभाविप जिला संयोजक ने उक्त तहसील कार्यालय को स्कूल परिसर से अन्यंत्र स्थानांतरित करने की मांग की है तथा मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट