सूरजपुर

पुष्प वाटिका में मिली लाश, हत्या की आशंका
04-Jun-2024 8:47 PM
पुष्प वाटिका में मिली लाश, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 4 जून। नगर के ह्रदय स्थल  दैनिक गुदड़ी बाजार के समीप पखना तालाब एवं खरिखा जोड़ा तालाब में  बनाये गये पुष्प वाटिका पार्क के बेंच के पास एक युवक की लाश मिलने से नगर एवं आसपास में सनसनी फ़ैल गई। उसके गले में गहरे काले नीला रंग का निशान साफ़ नजर आ रहा हैं नाक मुंह से खून भी निकाला हुआ है। शव  को देखने  के बाद  प्रथम दृष्टया में पुलिस इसे कत्ल का मामला मान रही है। युवक की पहचान कर ली गई है।

मंगलवार को अलसुबह  करीब 5 बजे पार्क में घूमने गये लोगों ने अजनबी युवक के शव को देखा। हादसे की खबर आग की तरह सारे नगर में फैल गई। लोगों ने तालाब किनारे पार्क में युवक के शव मिलने की खबर  थाने में दी।  खुला बदन सिर्फ पेंट पहने हुए जमीन पर पड़ा हुआ है ।

प्रत्यक्षदर्शियों की  सूचना पर उप निरीक्षक एल. आर. चौहान, तथा रबि सिंह अपने स्टाप के साथ  घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए युवक की लाश को अपने कब्जे लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की गई।

 शव  को देखने  के बाद  प्रथम दृष्टया में पुलिस इसे कत्ल का मामला मान रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 जून की रात हत्या की गई है। मृतक का शार्ट पास के झाड़ी में फेंका हुआ देखा गया है। इतना ही नहीं कातिल ने कत्ल करने के बाद शव को  फेसिंग काटे गये  झाड़ी के डंगालों से ढंक दिया गया।

युवक की पहचान करने में पुलिस को सफलता मिली। मृतक युवक की शिनाख्त राजनारायण गोंड (32) धनपुरीपारा पंचायत रजपुरीकला के रूप में कर लिया है । उसके परिजनों को थाने बुलवाकर पहचान कराई गई। कथित तौर पर राजनारायण गोंड के रूप में पहचान हुई युवक के गले में गहरा नीला निशान होने से संदेह होता है कि युवक का कत्ल हुआ है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए  तहकीकात करने  जुटी हुई है। बताया जा रहा है मृतक युवक आदतन बदमाश किस्म का व्यक्ति हैं। क़ातिल कौन है, खुलासा नहीं हो सका है।


अन्य पोस्ट