सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 26 मई। केवरा में सरपंच व सचिव पर बैल बाजार में अवैध वसूली का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी जांच की मांग की है।
प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत केवरा भैंसामुंडा में साप्ताहिक बड़ा बैल बाजार लगता है, जिसमें कई किलोमीटर से बैल बेचने वाले भैसामुंडा बाजार में बैल बेचने आते हैं और लेने वाले भी बहुत दूर-दूर से आते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिना टेंडर के ही सरपंच, सचिव के द्वारा कुछ लोगों को लगाकर अवैध वसूली करवाया जा रहा है,जबकि इस तरह से वसूली नहीं होना चाहिए था। इसका विधवत टेंडर होता है,जिसमें बोली लगती है और नीलामी होता है तब जाकर रजिस्टर्ड होता है, लेकिन यहां तो दूर दराज से आए हुए किसान जो कि बिना खाए पिए बड़ी मेहनत से पाई-पाई जोडक़र अपना बैल लेने बाजार में आते हैं उनका पैसे का बंदरबाट किया जा रहा।
रसीद में बिना सचिव सरपंच के सील लगाए बिना ही थमाया जा रहा है। मनचाहा पैसा तो लिया जा रहा है लेकिन पंचायत में किसी तरह से कोई विकास का कार्य भी नहीं हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक बाजार में लगभग 10 से 12 हजार रूपए तक सिफऱ् बैल में वसूली करते हैं और 8से 10 हजार रुपए. सब्जी,कपड़ा वालों और व्यापारियों व किसानों से वसूला जाता है।


