सूरजपुर

गर्भवतियों की सोनोग्राफी जांच के नाम पर जान से खिलवाड़
25-May-2024 8:19 PM
गर्भवतियों की सोनोग्राफी जांच  के नाम पर जान से खिलवाड़

सीएचसी प्रतापपुर में अव्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 25 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच के नाम पर जान से खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल में कई महिलाएं कतार में लगकर अपने बारी का इंतजार करते नजर आर्इं, वहीं कई गर्भवती महिलाओं ने स्वास्त्य प्रबंधन पर कई  गंभीर सवाल खड़ा कर दिए।

गर्भवती महिलाओं का आरोप है कि सोनोग्राफी में जांच रिपोर्ट सही नहीं दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि एक सप्ताह बाद कहीं  दूसरे जगह किसी प्राइवेट संस्थान में सोनोग्राफी करा लेना, तो क्या सरकारी अस्पतालों में सिर्फ नाम  मात्र के लिए सोनोग्राफी किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं व गरीबों ने कहा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है और उनकी जान से खिलवाड़ हो रहा है।

अस्पताल के अंदर और भी कई अव्यवस्था देखी गई। कई गर्भवती महिलाएं जमीन पर बैठी हुई मिली, वहीं खून टेस्ट करने वाले  भी कम नहीं थे। प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र की शौचालय में इतनी गंदगी कि अगर अच्छा और स्वस्थ आदमी शौचालय में चला जाए तो तबीयत खराब होना तय है।

इस विषय में सूरजपुर सीएमओ आर यश सिंह ने कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में एक ही रेडियोलॉजिस्ट है, जो एक महीने में दो दिन ही वहां पर जाकर गर्भवती महिलाओं के लिए व्यवस्था देख रहे हंै। हालांकि गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए उचित प्रबंध करना चाहिए। लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी एवं अधिकारी को नोटिस जारी की जाएगी।


अन्य पोस्ट