सूरजपुर
जन्मदिन पर पार्षद ने किया बुजुर्गों का सम्मान
20-May-2024 9:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्वास्थ्य परीक्षण सहित निशुल्क दवा वितरण भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 मई। द्वारिका मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक एवं पार्षद समाजसेवी अरविंद जायसवाल ने 15 नंबर वार्ड में कोडाकु पारा में जरूरतमंदों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सहित दवा वितरण कराया। इस दौरान श्री जायसवाल ने पचास से अधिक बुजुर्गों का चरण धोकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया तथा अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद एवं गरीबों के बीच जाकर हजारों लोगों को भोजन कराएं, साथ में उनकी पत्नी ने भी चरण धोकर आशीर्वाद लिया।
ज्ञात हो कि पार्षद समाजसेवी अरविंद जायसवाल हमेशा सार्वजनिक एवं धार्मिक सहित सामाजिक कार्यों में हमेशा लोगों की सेवा भावना से उत्साह बढ़ाते हैं तथा अपने जीवनकाल में हमेशा जरूरतमंद गरीबों का सेवा करके समाज को आगे की ओर ले जाने का कार्य कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


