सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
विश्रामपुर,17 मई। बैकवर्ड क्लास (ओ.बी.सी) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन कोल इंडिया के अध्यक्ष गुलाब सिंह महासचिव जय बहादुर सिंह यादव ,एसोसिएशन के एस.ई.सी.एल.प्रभारी ताराचंद यादव एस.ई.सी.एल.बिलासपुर जोन छ.ग. के केद्रीय महासचिव मंगला सिंह यादव की टीम ने एस.ई.सी.एल.बिलासपुर के निदेशक कार्मिक से बिलासपुर कम्पनी मुख्यालय मे मुलाकात की ।
वार्ता में जय बहादुर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के आदेश के तहत कोल इंडिया और सभी अनुषंगी कंपनियों मे वर्क कमेटी गठन करना सुनिश्चित है,एसोसिएशन मांग करता है कि अगर वर्क कमेटी गठन के लिये चुनाव की प्रक्रिया अपनायी जाती है तो एसोसिएशन सभी स्तर पर चुनाव लडक़र वर्क कमेटी मे शामिल होगा।
ओ.बी.सी.ऐसोसिएशन किसी भी श्रमिक संगठन न सहयोग करेगा और ना ही विरोध करेगा ,ऐसोसिएशन स्वतंत्र रुप से वर्क कमेटी मे चुनाव मे भाग लेगा यदि श्रमिक संगठन और ओ.बीसी.ऐसोसिएशन के सहयोग से वर्क कमेटी बनाई जाती है तो सभी अनुषंगी कंपनियों मे ओ.बी.सी. ऐसोसिएशन को भी वर्क कमेटी मे शामिल किया जाय।
मुलाकात में एसोसिएशन के केद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप मंडल ,हेड क्वाटर बिलासपुर के अध्यक्ष संजय साहू ,कुसमुंडा के अध्यक्ष मुकेश कुमार, जमुना कोतमा के अध्यक्ष हरबंस पटेल उपस्थित थे। इसके पूर्व होटल डाऊन टाऊन बिलासपुर में एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव का मंगला सिंह यादव ऐसोसिएशन के केद्रीय महासचिव के नेतृत्व मे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।


