सूरजपुर
हाथियों ने घर तोड़ा, वृद्ध महिला को कुचलकर मार डाला
13-May-2024 4:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रतापपुर,13 मई। सूरजपुर जिला के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत खडग़ावा कला वन परिक्षेत्र सर्कल झींगापारा पीआरएफ 2558 जंगल क्रमांक में हाथियों ने एक वृद्ध महिला को कुचलकर मार दिया। विगत कई दिनों से चार हाथियों का दल क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हाथियों ने गत रात्रि बिनती प्रजापति के घर में तोडफ़ोड़ की। हाथियों की चहल कदमी व अंधेरा होने के कारण बिनती प्रजापति भगाने का प्रयास की, पर हाथियों के झुंड ने बिनती प्रजापति पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कुचलकर मार डाला।
हाथियों के उत्पात से जहां रात्रि में लोगों में दहशत बना रहा, वहीं सुबह होते ही यह घटना आग तरह फैल गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर विनती प्रजापति के शव को अपने कब्जे में लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


