सूरजपुर

बरसात से पूर्व एनीकट के गेट मरम्मत करने के निर्देश
11-May-2024 7:44 PM
बरसात से पूर्व एनीकट के गेट मरम्मत करने के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 मई।
बरसात से पूर्व एनीकट के गेट मरम्मत करने के कार्यपालन अभियंता ने निर्देश दिए।

बताया गया कि वर्ष 2023-24 में जीर्णोद्धार के लिए कार्ययोजना को बजट में शामिल किया गया है, जिसमें 16 लाख का विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार कर शासन को भेजा गया है,जिसमें छह नये गेट लगाए जाएंगे। एनीकेट के डाउन स्ट्रीम के उपर वाल का कार्य एनीकेट के अपशिष्ट बालू निकालने का कार्य, गंदे नाले के पानी को निकालने का कार्य, राम मंदिर से लेकर महामाया मंदिर तक घाट निर्माण कार्य प्रस्तावित है। कार्यपालन अभियंता लवकेश मिश्रा ने मौके पर निरीक्षण किया और कार्य को सही तरीके से करने के निर्देश दिए। बरसात से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट