सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 1 मई। नगर पंचायत लखनपुर के प्राचीन स्वयंभू -शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में स्थापित बजरंग बली प्रतिमा के सिर पर लगे चांदी के मुकुट किमती लगभग 60 हजार रूपये को अज्ञात चोर मंगलवार के दरमियानी रात ले उड़े। सीसीटीवी में 2 चोर कैद हुए।
इस संबंध में शिव मंदिर सेवक शोभनाथ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को हमेशा की तरह करीब 7.30 बजे मंदिर का पट बंद कर घर चला गया। बुधवार की सुबह जब मंदिर आया और मंदिर परिसर के मुख्य गेट को खोलकर अंदर दाखिल होते हुए हनुमान मंदिर के पास पहुंच दरवाजे पर नजर डाली तो देखा हनुमान मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ फर्श पर पड़ा हुआ है तथा भगवान के सिर से चांदी का मुकुट ग़ायब है। इसके अलावा शिव मंदिर के पास का सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ है। मंदिर में लगे दो अन्य कैमरा सलामत है।
मुकुट दानदाता अनुराग पांडेय एवं ठाकुर बाड़ी (राममंदिर) के पंडित पुजारियों तथा शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने आये नागरिकों को हनुमान मंदिर में हुये चोरी के बारे में बताया।
मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने हनुमान मंदिर में चोरी की सूचना थाना लखनपुर को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश करने की प्रयास कर रही है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आवारा किस्म के चोरों ने परिसर के पिछले अहाता फांद परिसर में प्रवेश कर भगवान के मुकुट का चोरी किया होगा। फिलहाल सीसीटीवी कैमरा में कैद तस्वीर को देखने के बाद इस चोरी के खुलासा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल सीसीटीवी स्क्रिन में दो लडक़े नजर आ रहे हैं, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं होने से पुलिस पेशोपश में है। पुलिस को यकीन है जल्द ही हनुमान जी के मुकुट चोर पकड़े जायेंगे।


