सूरजपुर

पूर्व मंत्री प्रेमसाय की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे
30-Apr-2024 8:35 PM
पूर्व मंत्री प्रेमसाय की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे

प्रतापपुर, 30 अप्रैल। पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम की गाड़ी में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मध्यरात्रि बंशीपुर में पथराव कर दिया गया। गाड़ी सवार सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

पथराव से गाड़ी के शीशे टूट गए एवं कुछ हिस्सों के बॉडी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 

पूर्व मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से चर्चा पर उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए बरती कला से वापस अम्बिकापुर आ रहे थे, इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे के आसपास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बंशीपुर में अचानक पथराव कर दिया जिससे बाल-बाल बचे। 

गाड़ी में पूर्व मंत्री के साथ वाहन चालक और एक सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।  उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठाया। कहा इस तरह की घटना पुलिस गश्त की पोल खोल रही है। इसकी लिखित शिकायत भटगांव थाने में की गई है।


अन्य पोस्ट