सूरजपुर

गुड़ के साथ पानी पिला यात्रियों को पहुँचा रहे राहत
20-Apr-2024 8:18 PM
गुड़ के साथ पानी पिला यात्रियों को पहुँचा रहे राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 अप्रैल।
प्रतापपुर बस स्टैण्ड के यात्री प्रतिक्षालय में शा.उ.मा. वि. करसी विकासखण्ड प्रतापपुर के स्काउट/गाइड, रोवरो एवं रोवर लीडर विनय कुमार तिवारी, स्काउट मास्टर सुनिल लकड़ा, विकास खण्ड सचिव स्काउट/गाइड  प्रेम सिंधु मिश्रा द्वारा चिलचिलाती गर्मी में गुड़ के साथ पानी पिलाकर यात्रियों को राहत पहुँचाया गया।

व्यावसायी नवीन सिंघल द्वारा गुड़ की व्यवस्था कर पुनित का कार्य किया गया। इस तरह से प्रत्येक दिन विकासखण्ड प्रतापपुर के स्काउट/गाइड जो विभिन्न विद्यालय से आकर सेवा दे रहे हैं। 

हर दिन अलग-अलग विद्यालय के स्काउट/गाइड एवं प्रभारी की उपस्थिति में यह सेवा कार्य विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह ध्रुव के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। तथा यात्री बस स्टैंड में प्रत्येक दिन रोजाना हजारों लोग प्याऊ सहित गुड़ का सेवन कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट