सूरजपुर

चार दिनों से लापता युवती का अब तक नहीं मिला सुराग
07-Apr-2024 8:53 PM
चार दिनों से लापता युवती का अब तक नहीं मिला सुराग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 7 अप्रैल। करीब चार दिन पहले घर से बिना बताए निकली युवती का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। परिजनों ने राजपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, परंतु अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नही मिल सकी है।

राजपुर निवासी सरिता (18 वर्ष) 3 अप्रैल की भोर करीब 4 बजे घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई। सुबह परिजनों ने घर में युवती को न पाकर खोजबीन शुरू की और आसपास पता करने पर पता चला कि सरिता भोर में काले रंग की साड़ी पहनकर अकेली जा रही थी। जिसके बाद परिजनों ने उसके मोबाईल पर फोन किया तो युवती ने दुकान जाने की बात कही।

काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुँची तो परिजनों ने दुबारा उसके नम्बर पर फोन किया तो युवती ने कहा कि वह घर पहुँच रही है, लेकिन उसके बाद उसका मोबाईल बंद आने लगा। जिसके बाद परिजनों ने गाँव के आसपास उसकी सहेलियों तथा अपने रिश्तेदारों के यहाँ पता किया, परंतु जब युवती का कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजपुर थाने में दर्ज कराई है।

परिजनों ने बताया कि सरिता की शादी भी तय कर दी गई थी। 23 अप्रैल को मंडप व 25 अप्रैल को शादी थी। उसने शादी में अपने लिए कपड़ा की खरीददारी भी की थी। नवमी तक पढ़ी युवती ने करीब 4 वर्ष पहले ही पढ़ाई छोड़ चुकी थी।

परिजनों ने बताया कि सरिता की लंबाई लगभग 5 फीट रंग गोरा एवं काले रंग की साड़ी पहनकर घर से निकली है एवं उसने मोबाइल भी साथ में रखा है।


अन्य पोस्ट