सूरजपुर
पार्वती इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने किया मतदाताओं को जागरूक
30-Mar-2024 8:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सूरजपुर, 30 मार्च। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर द्वारा बी.एड. प्रशिक्षार्थियों द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों द्वारा स्वीप मेहंदी, रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला का निर्माण, जागरूकता रैली और सम्पूर्ण मतदान हेतु शपथ ग्रहण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन में शत् प्रतिशत मतदान कराने हेतु लोगों को जागरूकता करना और स्वयं भी शत् प्रतिशत मतदान में भाग लेना था। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी, स्वीप नोडल अधिकारी संतोष कुमार रानाडे, सहा. प्राध्यापक उपेन्द्र, जयमाला सिंह, अरूण, प्रियांशु यादव, किरण सिंह, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता एवं कंचन सिंह उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


