सूरजपुर

नाली बनाने मिट्टी खुदाई कर छोड़ा सडक़ पर, आना-जाना दूभर
21-Mar-2024 8:28 PM
नाली बनाने मिट्टी खुदाई कर छोड़ा सडक़ पर, आना-जाना दूभर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 मार्च।
प्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोड़ी में नाली निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई किए लगभग बीस दिन से ऊपर हो गया, लेकिन आज तक इसका काम चालू नहीं किया गया। जेसीबी से मिट्टी निकालकर सडक़ के बीचों बीच मिट्टी बालू ढेर कर दिया गया है। जगह-जगह बालुओं के ढेर से कई लोग बाइक और साइकल से यहां पर गिर चुके हैं।

क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से हुई बारिश के वजह से सडक़ कीचड़ युक्त हो गया है। इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण सडक़ और भी ज्यादा खराब हो गई है,सडक़ कीचड़ में तब्दील हो गया है , जिससे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।

उक्त मार्ग प्रतापपुर जाने के लिए बाईपास सडक़ है, जिससे कई ग्राम पंचायत के लोगों की ज्यादा आवाजाही इसी रास्ते से होती है। चार चक्का वाहन से लेकर मोटर साइकिल से ज्यादा रहती है। इस तरह से सडक़ को खुदवा कर बीच में मिट्टी  और बालू का ढेर कर देने से साइकिल तक को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 

लोगों का कहना है कि जब नहीं बनाना रहता है तब ऐसे गड्ढों को खोदकर कर क्यों छोड़ दिया जाता है, जिससे लोग घायल हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट