सूरजपुर
जंगल में कटवाया जा रहा था पेड़, आरा मशीन जब्त
08-Mar-2024 9:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 8 मार्च। लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रेमहला के जंगल में अवैध पेड़ कटाई के मामले में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन जब्त किया है।
लकड़ी तस्कर द्वारा मजदूरों को पैसा देकर रेमहला जंगल स्थित विशालकाय सेमर के पेड़ को आरा मशीन से काटे जाने की सूचना मिलने उपरांत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आरा मशीन जब्त करते हुए पीओआर की कार्रवाई की ।
लकड़ी काटने वाले मजदूर नामिक और बबलू ने बताया कि लकड़ी तस्कर पावन यादव निवासी खाजूरी के कहने पर हम दो मजदूर वन परिक्षेत्र लखनपुर के रेमहला जंगल स्थित विशालकाय सेमर पेड़ को आरा मशीन से काटने का कार्य किए जा रहा था। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आरा मशीन जब्त कर कार्यालय लाया गया और पीओआर की कार्रवाई की गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


