सूरजपुर

सशिमं में सरस्वती पूजा
15-Feb-2024 11:03 PM
सशिमं में सरस्वती पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 15 फरवरी। सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर में धूमधाम  से बसंत पंचमी मनाई गई।  सरस्वती पूजन एवं विद्या आरंभ पूजा कराया गया, जिसमें विद्या आरंभ 12 बच्चों द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ अग्रवाल रहे, वही विशिष्ट अतिथि में बच्चों के अभिभावक माता-पिता एवं भूतपूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। विद्या आरंभ पूजा के दौरान  बच्चों को पट्टी पूजा कराई गई एवं स्लेट, पेंसिल, चॉकलेट वितरण किया गया।

शिशु मंदिर विद्यालय के प्राचार्य मधुबाला पांडे,आचार्य ममता लता गुप्ता,राम प्रताप आचार्य, दंपति सिंह,सुनीता दीदी, संध्या,आंचल,कलक,दिनेश आचार्य सेम,रोशनी,पुष्पा पैंकरा,अदंती दीदी एवं आचार्य गण उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट