सूरजपुर

प्रतापपुर में कई निर्माण कार्योँ की मंजूरी, जताया आभार
13-Feb-2024 2:46 PM
प्रतापपुर में कई निर्माण कार्योँ की मंजूरी, जताया आभार

प्रतापपुर, 13 फरवरी। बजट में प्रतापपुर विधायक  शकुन्तला सिंह पोर्ते के प्रयास से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कृत संकल्पित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में प्रतापपुर विधानसभा के लिए सडक़ पुल पुलिया भवन के कई निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है, इसे लेकर प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता मैं काफी उत्साह है एवं क्षेत्र के जनता एवं जनप्रतिनिधियों  ने मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री एवं प्रतापपुर विधानसभा के विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है ।

उपरोक्त निर्माण कार्य को बजट में स्वीकृति मिल जाने के उपरांत चर्चा के दौरान विधायक श्रीमती पोर्ते ने कहा- मैं प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्रीओपी चौधरी के प्रति क्षेत्र की जनता की ओर से आभार प्रकट करती हूं, साथ ही मैं मेरे क्षेत्र के और कई निर्माण कार्यों जिनको अभी बजट में स्वीकृत नहीं मिल पाई है अन्य योजनाओं के तहत उनकी स्वीकृति शासन से प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगी।


अन्य पोस्ट